img

हमास द्वारा इजरायल पर हवाई हमले शुरू करने के बाद से दोनों बेहद तनाव में हैं। हमास के लड़ाको ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना रखा है और इजरायल उन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहा है।

ऐसे में इजरायल की विशेष इकाई 'सायरेट मटकल' की ताकत की चर्चा होने लगी है। इजरायल की यूनिट की सफलता दर 100 फीसदी है। इसलिए इजरायल हमलावर हो गया है और गाजा पट्टी और हमास पर आक्रामक हमले कर रहा है। तो वहीं ये भी पता चला है कि वेस्ट बैंक में हमास के 230 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर से इजरायली सेना गाजा पर भारी बमबारी कर रही है। एक हजार से ज्यादा हमास लड़ाके मारे जा चुके हैं। इजरायल अब गाजा में भी ऐसी ही कार्रवाई कर रहा है। एक इजरायली न्यूज पेपर ने बताया कि इजरायली हमले में हमास की वायुसेना का मुख्य कमांडर मारा गया। इजरायल ने रातोरात गाजा पट्टी में हवाई हमले किए हैं।

इस हमले में कथित तौर पर हमास के एयर फोर्स चीफ की मौत हो गई। जोकि हमास के लिए करारा झटका है। इजरायल ने उसी मुख्यालय को निशाना बनाया जहां से हमास के आतंकी हवाई कार्रवाई कर रहे थे। इस बीच, अबू मुराद ने पिछले हफ्ते हुए नरसंहार में आतंकियों की कमान संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

--Advertisement--