हमास और इजराइल के बीच जंग जारी है। लेकिन अभी दोनों पक्षों ने एक सौदा करते हुए जंग रोक दी है। फिर कुछ दिन बाद बम और रॉकेटों का दौर शुरू होगा। इस जंग में गाजा पुरी तरह से तबाह हो चुका है। तो वहीं दूसरी तरफ यहूदी देश इजराइल को ये लड़ाई बहुत महंगी पड़ रही है।
दरअसल, हमास की तरफ से कोई खास विरोध ना झेलने के बाद भी भारी भरकम रकम इजरायल को अपने इस सैन्य अभियान पर खर्च करनी पड़ रही है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजा पट्टी में यहूदी देश को अपने सैन्य अभियान के चलते सन् 2023-2024 में अपनी इकॉनमी में लगभग 48 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध में खर्च हो रही राशि का दो-तिहाई हिस्सा इजरायल वहन करेगा। जबकि बाकी की खर्च अमेरिका सैन्य मदद के रूप में उठाएगा।
ऐसे में इजरायली राष्ट्रीय आर्थिक परिषद ने लीडर कैपिटल मार्केट्स की संभावना से भी ज्यादा खर्च की बात इस जंग में कही है। परिषद का कहना है कि इजरायली अर्थव्यवस्था पर जंग के चलते 200 अरब शेकेल (54 अरब डॉलर) का भार पड़ने जा रहा है।
--Advertisement--