Up Kiran, Digital Desk: रांची वनडे ने सारे सवालों का जवाब दे दिया। जिन लोगों को लग रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब उम्र की वजह से धीमे पड़ जाएंगे, वो गलत साबित हो गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में दोनों ने मिलकर ऐसा तूफान मचाया कि पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया।
विराट कोहली ने 135 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा ने 57 रनों की उपयोगी पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम इंडिया 349 रन तक पहुंच गई और मैच 17 रनों से जीत लिया। सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया।
बस इसी एक पार्टनरशिप ने साबित कर दिया कि रोहित-कोहली यानी RoKo अभी भी दुनिया के सबसे खतरनाक जोड़ी हैं। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके इन दोनों दिग्गजों की फिटनेस और भूख देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये बूढ़े हो गए हैं।
1983 के विश्व विजेता और टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत तो साफ कह रहे हैं कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप रोहित और कोहली के बिना सोचना भी बेकार है।
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा “ये दोनों अलग लेवल के खिलाड़ी हैं भाई। आज के समय में इतने मुश्किल मैच खेलना आसान नहीं। सिर्फ एक फॉर्मेट खेलकर भी इनकी फिटनेस और दिमाग कमाल का है। बिना रोहित और विराट के प्लान बनाना व्यर्थ है। 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो ये दोनों टीम में होने चाहिए।”
श्रीकांत ने आगे बताया “अगर रोहित और कोहली सिर्फ 20 ओवर भी साथ खेल गए तो सामने वाली टीम मानसिक रूप से हार मान लेती है। रांची में भी यही हुआ। साउथ अफ्रीका मैच से बाहर हो गया क्योंकि शुरुआत में ही इन दोनों ने खेल खत्म कर दिया था।”
उम्र बढ़ने के बावजूद कोहली और रोहित किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखते। दबाव में खेलना इनसे बेहतर शायद ही कोई जानता हो। टॉप ऑर्डर में इनकी मौजूदगी से बाकी बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास मिलता है। बड़े टूर्नामेंट में लगातार रन बनाने की कला सिर्फ ये दोनों जानते हैं।
फैंस अब बस यही दुआ कर रहे हैं कि 2027 तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ऐसे ही फॉर्म में रहें। क्योंकि श्रीकांत की बात सौ फीसदी सही लग रही है – बिना इनके तीसरा वनडे वर्ल्ड कप जीतना सच में बहुत मुश्किल लगता है।
_1614341418_100x75.png)
_1941911081_100x75.png)
_1114327571_100x75.png)
_917313877_100x75.png)
_228602266_100x75.png)