img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने कई नए चेहरे, मुस्लिम नेता और महिला उम्मीदवारों को शामिल कर सियासी हलकों में चर्चा बढ़ा दी है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ सीट बंटवारे के बाद जेडीयू अब तक अपने सभी 101 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। यानी अब पार्टी ने साफ कर दिया है कि किसे कहां से मैदान में उतारना है।

मुस्लिम नेताओं को मिला मौका

इस बार जेडीयू ने मुस्लिम समुदाय को भी बड़ी भागीदारी दी है। दूसरी सूची में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है:

सबा ज़फ़र – अमौर से

मंज़र आलम – जोकीहाट से

शगुफ्ता अज़ीम – अररिया से

मोहम्मद ज़मा खान – चैनपुर से

यह कदम जेडीयू के 'सर्वसमावेशी' राजनीति की तरफ इशारा करता है।

महिला उम्मीदवारों की बढ़ती भागीदारी

जेडीयू ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मजबूत कदम उठाया है। दूसरी सूची में नौ महिलाओं को टिकट दिया गया है:

शालिनी मिश्रा – केसरिया

श्वेता गुप्ता – शिवहर

मीना कुमारी कामत – बाबूबरही

शीला कुमारी मंडल – फुलपरास

सोनम रानी सरदार – त्रिवेणीगंज

शगुफ्ता अज़ीम – अररिया

लेशी सिंह – धमदाहा

मनोरमा देवी – बेलागंज

विभा देवी यादव – नवादा

इन नामों से साफ है कि पार्टी हर वर्ग और क्षेत्र की महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी का मौका दे रही है।

कुछ बड़े चेहरे भी रेस में

इस सूची में कई ऐसे चेहरे भी हैं जिनका चुनावी इतिहास खासा मजबूत रहा है। इनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

बिजेंद्र प्रसाद यादव – सुपौल से

जयंत राज कुशवाहा – अमरपुर से

दुलाल चंद्र गोस्वामी – कदवा से

बिजय सिंह निषाद – बरारी से

शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल – गोपालपुर से

इन नामों से साफ है कि जेडीयू अपने अनुभवी और क्षेत्रीय लोकप्रियता रखने वाले नेताओं को फिर से मैदान में उतार रही है।