चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक फाइनल में गुजरात को हराकर आईपीएल दो हजार तेईस का खिताब अपने नाम कर लिया है। ये पांचवां मौका था जब चेन्नई विनर बनी है।
CSK को चैंपियन बनाने में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान था। उन्होंने आखिरी दो गेंद मे छक्का और चौका मार चेन्नई को जीत दिलाई थी। इस जीत के बाद जडेजा ने एक दिल जितने वाला काम किया है।
जडेजा ने जिस बैट से फाइनल में विजय चौका लगाया था वो चेन्नई के साथ ही खिलाड़ी अजय मंडल को गिफ्ट कर दिया है। अजय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बारे में जानकारी दी है।
मंडल ने स्टोरी पर लिखा उम्मीद है की आप लोगों को याद होगा कि सर रविंद्र जडेजा ने फाइनल में इस बैट से दो गेंदों में दस रन जडे़ थे। मैच के बाद उन्होंने ब्लेसिंग्स के तौर पर मुझे ये बल्ला दे दिया है। मैं चेन्नई सुपर किंग्स को जड्डू भाई के साथ ड्रेसिंग रूम शेर करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूँ।
आपको बता दें कि आईपीएल में पहली बार छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में युवा क्रिकेटर अजय मंडल का चयन हुआ तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें बीस लाख में हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन ऍम में उन्हें सीखने को बहुत कुछ नसीब हुआ।
--Advertisement--