_815529833.png)
Up Kiran, Digital Desk: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टेस्ट क्रिकेट के इस मुकाबले के दौरान रूट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दूसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में थी और बेन डकेट आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, तब रूट मैदान पर उतरे। हालांकि शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें कुछ परेशानियाँ दीं, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपना खाता खोला, तो वह इतिहास रचने से नहीं चूके।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
जैसे ही रूट ने मोहम्मद सिराज की गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक किया, हेडिंग्ले में मौजूद दर्शकों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा। इसी शॉट के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वह रिकॉर्ड तोड़ा, जो भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड की सरज़मीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने को लेकर था।
रूट अब इस खास सूची में सबसे ऊपर हैं:
भारत के खिलाफ इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
जो रूट – 1591 रन (26 पारियां)
सचिन तेंदुलकर – 1575 रन (30 पारियां)
राहुल द्रविड़ – 1376 रन (23 पारियां)
एलिस्टेयर कुक – 1196 रन (28 पारियां)
सुनील गावस्कर – 1152 रन (28 पारियां)
जयसूर्या को भी पीछे छोड़ा
इतना ही नहीं, इस मुकाबले के दौरान जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह अब श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या से आगे निकल चुके हैं। मैच से पहले उनके नाम 21025 रन थे और इस आंकड़े को पार करते ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुँच गए।
अब रूट के ठीक ऊपर हैं भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़, जिन्होंने कुल 24208 रन बनाए थे। इस सूची में सबसे ऊपर नाम है सचिन तेंदुलकर का, जिनके खाते में 34357 रन दर्ज हैं।
--Advertisement--