Up Kiran, Digital Desk: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में जब पहला टेस्ट मैच शुरू होगा, तो हर किसी की नजरें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पर होंगी. वजह सिर्फ उनका शानदार प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि एक ऐसा कीर्तिमान है, जिसके वह बेहद करीब खड़े हैं. केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने से महज कुछ ही कदम दूर हैं. यह एक ऐसा मुकाम है, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत सम्मान की बात होती है.
बस 15 रन का है फासला
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने अब तक 65 टेस्ट मैचों की 114 पारियों में 3,985 रन बनाए हैं. इसका मतलब है कि वह 4,000 टेस्ट रनों के जादुई आंकड़े को छूने से सिर्फ 15 रन दूर हैं. राहुल जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए पूरी उम्मीद है कि वह कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में ही इस मील के पत्थर को आसानी से पार कर लेंगे. यह साल टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए बेहतरीन रहा है. उन्होंने इस साल खेले 8 टेस्ट मैचों में 53.21 की शानदार औसत से 745 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
क्या कहती है आंकड़ों की कहानी?
4,000 टेस्ट रन बनाना भारतीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. अब तक सिर्फ कुछ ही दिग्गज भारतीय बल्लेबाज इस खास क्लब में शामिल हो पाए हैं. अगर राहुल यह कारनामा करते हैं, तो उनका नाम भी भारत के चुनिंदा महान टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दर्ज हो जाएगा. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और उनके सामने रन बनाना आसान नहीं होगा. लेकिन कोलकाता की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की मदद करती है. ऐसे में राहुल के पास इस सुनहरे मौके को भुनाने का पूरा अवसर होगा. उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल (3,000 रन से 161 रन दूर) और रवींद्र जडेजा (4,000 रन से 10 रन दूर) भी कुछ अहम रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं.
_1523600981_100x75.jpg)



_1666902865_100x75.jpg)