रूस ने जहां यूक्रेन में मिसाइलों से हमले तेज कर दिए है, वहीं रूस और नॉर्थ कोरिया ने मिलकर अमेरिका को चुनौती देने का प्लान बना लिया है। कोरियन युद्ध के 70 साल होने पर किम जोंग ने विक्ट्री डे मनाया। अपनी आठवीं मिसाइल को रूस समेत पूरी दुनिया को दिखाया।
एक तस्वीर में किम जोंग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तानाशाह किम जोंग की हंसी का मतलब है कुछ बड़ा होने वाला है। वह जब जब ताली बजाता है तब तब आसमान से समंदर तक मिसाइलों की गर्जना का शोर मच जाता। उसके हाथ हिलाकर अभिवादन करने का इशारा किसी बड़े खतरे का संकेत होता है।
नॉर्थ कोरिया ने कोरियन वॉर के खत्म होने की 70वीं एनिवर्सिरी विक्ट्री डे के तौर पर बनाई गई तो किम जोंग इसी तरह हंसता और ताली बजाता नजर आया और उसके बाद किम जोंग ने दुनिया को अपनी उस ताकत से रूबरू कराया।
विक्ट्री डे के मौके पर मिसाइल ही नहीं किम जोंग ने पहली बार उस ड्रोन को भी परेड में दिखाया जिसकी तुलना तानाशाह अमेरिका के एमक्यू नाइन रीपर ड्रोन से करता। परेड में नॉर्थ कोरिया के एक से बढ़कर एक घातक हथियार उसकी सेना तोपों के साथ खड़ी थी, जिसे किम जोंग सैल्यूट करता नजर आया।
परेड शुरू होने से पहले किम जोंग ने अपनी तीनों सेनाओं से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और उनसे मुलाकात करके मंच पर चले गए। लेकिन मंच पर जो दिखा उसने अमेरिका की नींद उड़ा दी। क्योंकि यहां मौजूद थे रूस के रक्षा मंत्री सरगेई शोइगू, जो किम जोंग के साथ नॉर्थ कोरिया की सेना का हौसला बढ़ाते नजर आएं। नॉर्थ कोरिया की आर्मी को दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी बताया। यह पहला मौका है जब सोवियत यूनियन के टूटने के बाद कोई रूसी रक्षामंत्री नॉर्थ कोरिया पहुंचा। साथ ही नॉर्थ कोरिया में कोरोना पाबंदी हटने के बाद यह पहला मौका है जब कोई विदेशी डेलिगेशन प्योंगयांग पहुंचा।
--Advertisement--