img

आईपीएल दो हजार तेईस धीरे धीरे अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। अब तो टूर्नमेंट का फाइनल मैच ही बचा है तो चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होना है। ये मैच तेज बारिश के कारण ते अट्ठाईस मई को नहीं पाया। अब इस मैच को रिजर्व दे यानी कि ये मैच 28 की जगह 29 मई यानी सोमवार को होगा।

मगर क्या जानती है जो भी टीम टॉस जीतेगी उस टीम को कितना पैसा मिलेगा। तो आइए हम आपको बस इस बार आईपीएल में प्राइस मनी कितनी रखी गई है। हालांकि इस बार इसमें बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

प्राइस मनी टोटल छियालीस करोड़ पचास लाख रुपए की की गई है। इस फाइनल जीतने टीम को बीस करोड़ रुपए की मोटी रकम और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसके अलावा हारने वाली टीम टीम को भी तेरह करोड़ रुपए दिए जाएँगे।

इतना ही नहीं बल्कि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी सात सात करोड़ रुपए दिए जाएँगे। इसके अलावा अगर बात जीतने वाले खिलाडियों की जाए तो इन को कितने पैसे मिलेंगे। आईपीएल दो हजार तेईस में जो खिलाड़ी आरेंज कैंप जीतेगा यानी टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा उससे पंद्रह लाख रुपए दिए जाएँगे।

तो इस रेस में शुभमन गिल 851 रन बनाकर सबसे आगे बने हुए हैं। 2023 में पर्पल कैप यानी टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को भी पंद्रह लाख रुपए दिए जाएंगे। मोहम्मद शमी इस समय 28 विकेट लेकर सबसे ऊपर बने हुए हैं।

--Advertisement--