img

Electricity bills uttarakhand: उत्तराखंड में ऊर्जा निगम (UPCL) ने मार्च माह के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) के तहत जनता को 35 पैसे से लेकर 1.37 रुपये प्रति यूनिट तक की छूट दी जा रही है।

ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी में बिजली की खरीद सस्ती हुई। इससे मिली बचत को ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। इस छूट से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को कुल 137 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

ऊर्जा नियामक आयोग के नियमों के मुताबिक, यदि बिजली की खरीद लागत अनुमानित दर से कम आती है, तो उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिया जाता है। जनवरी में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) को सस्ती बिजली मिली, जिससे 137 करोड़ रुपये की बचत हुई। अब यह राशि मार्च महीने में छूट के रूप में उपभोक्ताओं को दी जा रही है। यदि बिजली खरीद की लागत अधिक होती, तो उपभोक्ताओं से सरचार्ज वसूला जाता।

जनता को ऐसे मिलेगा लाभ

ये छूट मार्च महीने के बिजली बिलों में अपने आप लागू होगी। बिजली उपभोक्ताओं को अलग से कोई आवेदन नहीं करना होगा। UPCL की ओर से सभी उपभोक्ताओं को यह छूट सीधे उनके मासिक बिलों में दी जाएगी। घरेलू उपभोक्ता को प्रति यूनिट 35 से 95 पैसे तक की छूट मिलेगी।