संसद भवन से सांसदों के जूते चोरी, नंगे पैर जाना पड़ा घर; मचा हड़कंप

img

हमने विवाह कार्यक्रम में जूते चोरी होने की खबरें तो सुनी होंगी, लेकिन ये पहली मर्तबा है कि संसद परिसर से जूता चोरी हुआ है। यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान में संसद भवन से लगभग बीस जोड़ी जूते चोरी हो गए हैं।

हैरानी की बात ये है कि सुरक्षा के लिहाज से बहुत महफूज मानी जाने वाली संसद में जूता चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने संसद परिसर से सांसदों, वरिष्ठ अफसरों और पत्रकारों के लगभघ बीस जोड़ी जूते चुरा लिए हैं।

इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इसके बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर पाकिस्तान की खिल्ली उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान के लोग अब मजाक-मजाक में जूता चोरी रोकने के उपाय सुझा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूते चोरी होने के बाद संसद अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है। उन्होंने संसद सुरक्षा अफसरों को जूता चोरी की जांच करने का आदेश दिया है। इसके बाद सुरक्षा अफसर अब कैमरे खंगाल रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के संसद भवन में एक मस्जिद है। इसमें पाकिस्तानी सांसद, सुरक्षाकर्मी और पत्रकार नमाज पढ़ने जाते हैं। जुमे की नमाज के दौरान सैकड़ों लोगों ने मस्जिद के बाहर अपने महंगे जूते उतारकर नमाज पूरी की। जब वो पूजा करके वापस आए तो 20 जोड़ी जूते गायब थे। इनमें पत्रकारों, नामी सांसदों और सुरक्षा कर्मी के जूते भी शामिल थे।
 

Related News