img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है। जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम अवैध शराब की बिक्री रोकने पहुंची, लेकिन वहां शराब माफिया और उनके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में महिला दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घिर गए। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, जबकि हमलावर लगातार लाठियां बरसाते रहे।

यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे कद्दुआ तरी गांव में हुई। थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल छापेमारी करने पहुंचा था। इसी दौरान ग्रामीणों और शराब माफिया ने पुलिस को घेर लिया और हमला बोल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया और लोगों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।

माफियाओं के हमले पहले भी हो चुके हैं

ये पहली बार नहीं है जब जमुई या आसपास के इलाकों में पुलिस को इस तरह माफियाओं के हमले का सामना करना पड़ा हो। पिछले साल गरही थाना क्षेत्र में बालू माफिया ने दरोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। सिकंदरा में पुलिस जवान के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था और झाझा में दो एसआई पर हमला कर उनके हथियार छीनने की कोशिश की गई थी। अब बरहट की यह घटना दिखाती है कि अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस खुद असुरक्षित महसूस कर रही है।

बरहट थाना प्रभारी ने हमले की पुष्टि की है। पुलिस वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रही है और केस दर्ज करने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को सख्त कार्रवाई के जरिए सजा दी जाएगी। बावजूद इसके, इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि बिहार की कानून व्यवस्था लगातार दबाव में है और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।