![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/AC_70613098.jpg)
Mahakumbh 2025: कुंभ स्नान के लिए बिहार से जाने वाली लोगों की भारी भीड़ ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अफरातफरी मचा दी। जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन में जनरल कंपार्टमेंट से लेकर एसी कोच तक जगह नहीं मिलने के कारण नाराज यात्रियों ने बवाल काटा और सभी एसी कोच के शीशे तोड़ डाले। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं।
भीड़ और अव्यवस्था का आलम
मधुबनी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्रियों ने बताया कि पहले से ही भीड़भाड़ के चलते कई डब्बों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे। जब यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, तो स्थिति और भी बिगड़ गई। ट्रेन के शीशे तक तोड़ डाले। एक यात्री ने कहा, "हमने कई बार कोशिश की, लेकिन हमें अपनी सीट तक पहुंचने का मौका नहीं मिला।"
घटनास्थल पर कोई टीटीई या सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे, जिससे यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ गया। घायल यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली, जिससे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई।
नवादा स्टेशन पर भी माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गोडा-नई दिल्ली हमसफ़र ट्रेन के रुकते ही प्लेटफार्म पर अफरातफरी मच गई।