Up Kiran, Digital Desk: बिहार का चुनाव वैसे तो हमेशा ही दिलचस्प होता है, लेकिन इस बार इसमें एक अंतरराष्ट्रीय तड़का भी लग गया है! बात हो रही है दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट की, जहाँ से बीजेपी ने लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि मैथिली के लिए समर्थन सात समंदर पार अमेरिका से आया है.
जी हाँ, जानी-मानी अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर मैथिली ठाकुर को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी हैं. और सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं दीं, बल्कि उन्होंने मैथिली को अपनी "छोटी बहन" कहकर संबोधित किया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है.
मैरी मिलबेन ने लिखा, "मेरी प्यारी छोटी बहन मैथिली ठाकुर को बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. आप जैसी अच्छी इंसान जब राजनीति में आती हैं, तो यह लोक सेवा का सबसे अच्छा उदाहरण होता है."
कौन हैं मैरी मिलबेन: आपको बता दें कि मैरी मिलबेन वही सिंगर हैं, जो भारत में 'ओम जय जगदीश हरे' भजन और भारतीय राष्ट्रगान गाकर मशहूर हुई थीं. वो अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ भी करती हैं और भारत से उनका एक ख़ास लगाव रहा है. अब बिहार चुनाव में उनकी इस सीधी दिलचस्पी ने सबको चौंका दिया है.
मैथिली ठाकुर ने भी अपनी 'अमेरिकी दीदी' के इस प्यार का जवाब दिया और उन्हें इन दिल छू लेने वाली शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. यह दिखाता है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती और यह कैसे दिलों और देशों को जोड़ सकता है.
_1488031438_100x75.png)

_1631077288_100x75.png)

_105959982_100x75.png)