img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में बुधवार को तड़के जो हुआ, उसने पूरे इलाके को गम और डर की चादर में लपेट लिया। रात के सन्नाटे में अचानक पहाड़ दरकने लगे और कुछ ही समय बाद धराली गांव में आसमान से बरसी आफत ने दर्जनों परिवारों का आशियाना बहा दिया। इस विनाशकारी घटना में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है, वहीं लगभग 9 जवान लापता बताए जा रहे हैं।

आम जनता पर सीधा असर, पर्यटक भी चपेट में

धराली गांव, जो गंगोत्री धाम के रास्ते में एक प्रमुख विश्राम स्थल है, में बड़ी संख्या में होटल, होमस्टे और रेस्टोरेंट हैं। बादल फटने के कारण आई अचानक बाढ़ ने इन ढांचों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को इस तबाही का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि लगभग 20 से 25 होटल और घर बाढ़ में बह गए हैं।

गांव के निवासी राजेश पंवार ने बताया कि घटना के बाद मलबे के नीचे 10 से 12 लोग फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है। चारों ओर बिखरा मलबा और बहती कीचड़ ग्रामीणों को खुद ही बचाव में जुटने पर मजबूर कर रही है।

मौसम विभाग का चेतावनी भरा पूर्वानुमान

इसी बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले घंटों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। विभाग ने बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना भी जताई है।

--Advertisement--