नेतन्याहू का अमेरिका से हुआ करोड़ों का सौदा, ईरान पर कहर बरपाने के लिए पहुंचेंगे खूब हथियार!

img

फिलिस्तीन में सैन्य अभियानों और ईरान संग हालिया विवाद के चलते अमेरिका एक दफा फिर इजरायल का समर्थन किया है। अब अमेरिकी प्रेसिडेंट ने इजरायल को और एक अरब डॉलर (लगभग 8340 करोड़) के हथियार बेचने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सरकार इजरायल संग 1 बिलियन डॉलर के नए हथियार सौदे पर मुहर लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, इजरायली पीएम नेतन्याहू की फौज को अमेरिका से तोपखाने के गोले और मोर्टार के गोले मिलेंगे। संयोग से, 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास संग इजरायल से विवाद की शुरुआत के बाद, अमेरिका यहूदी सरकार के साथ खड़ा था। उस दौरान अत्याधुनिक हथियारों और गोला-बारूद से लदा एक प्लेन इजरायल के दक्षिणी छोर पर स्थित नेवातिम एयरपोर्ट पर पहुंचा था।

इसके बाद से अमेरिकी सरकार निरंतर इजरायल को हथियार और सैन्य उपकरण मुहैया करा रही है। कथित तौर पर इजरायल गाजा में शरणार्थी कैंपों पर हमलों की सीरीज और ईरान के साथ हालिया संघर्षों में लिप्त है।

बता दें कि बीती 13 तारीख की आधी रात को ईरानी फौज ने लगभग 200 ड्रोन और मिसाइलों से इजरायल पर आक्रमण कर दिया। हालांकि, इजरायल, अमेरिका और जॉर्डन जैसे मुल्कों द्वारा समर्थित एक मजबूत एंटी-मिसाइल प्रणाली के साथ करीबन 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को फेल कर चुका है। 

Related News