img

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय खेमे ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. इंडियन गेंदबाज की वजह से ही न्यूजीलैंड टीम मुकाबले में 99 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में गेंदबाजों के द्वारा के एक विश्वरिकॉर्ड बनाया गया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

पंड्या ने बनाया था ये प्लान

मेहमान टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ. इंडियन गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरे बीस ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बना पाए. लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को सपोर्ट कर रही है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 ओवर इंडियन स्पिनर्स से करवाए। भारतीय स्पिनर्स ने मैच में कुल 13 ओवर किए और चार विकेट चटकाए।

कीवी कप्तान सेंटनर इंडियन कप्तान पंड्या से एक कदम आगे निकल गए. उन्होंने अपने स्पिनर्स से कुल 17 ओवर में करवाए. अंतिम ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 6 रनों की आवश्यकता थी. तब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
 

--Advertisement--