
Up Kiran, Digital Desk: भारत की स्टार बॉक्सर और दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने अपना विजय अभियान जारी रखा है. मंगलवार को उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जापान की यूना निशिनाका को एक बेहद कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
हालांकि निखत ने यह मुकाबला सर्वसम्मत फैसले (unanimous decision) से जीता, लेकिन स्कोरकार्ड मैच की असली कहानी बयां नहीं करता. 21 साल की जापानी बॉक्सर ने निखत को जबरदस्त टक्कर दी और उन्हें आसानी से जीतने नहीं दिया.
पकड़-पकड़ कर खेला दांव, फिर भी हारीं जापानी बॉक्सर
जापानी बॉक्सर निशिनाका ने मैच के दौरान निखत को लगातार पकड़कर (clinching) और उलझाकर रखने की रणनीति अपनाई. उनकी इस हरकत के लिए रेफरी ने उन्हें दो बार चेतावनी देते हुए उनके दो पॉइंट्स भी काट लिए.
पहला राउंड: दोनों मुक्केबाजों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बार-बार क्लिंचिंग की वजह से मुकाबला रुकता रहा. पहला राउंड जजों ने 3-2 से निशिनाका के पक्ष में दिया.
दूसरा और तीसरा राउंड: पहले राउंड में पिछड़ने के बाद निखत ने अपनी रणनीति बदली और ज्यादा साफ-सुथरे और सटीक पंच लगाए. उन्होंने निशिनाका को कोई मौका नहीं दिया. दूसरा राउंड निखत ने 4-1 से जीता और आखिरी राउंड में भी अपना दबदबा बनाए रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
क्वार्टर फाइनल में 'अग्निपरीक्षा'
वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने तीसरे मेडल की ओर बढ़ रहीं निखत जरीन का सामना अब क्वार्टर फाइनल में उनकी अब तक की सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी से होगा. उनका मुकाबला तुर्की की दो बार की ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और 2022 की वर्ल्ड चैंपियन बोस नाज चाकिरोग्लू से है. यह मुकाबला निखत के लिए एक बड़ी 'अग्निपरीक्षा' माना जा रहा है.
भारत को लगे तीन बड़े झटके
हालांकि, भारत के लिए सोमवार देर रात अच्छी खबर नहीं आई. सुमित कुंडू (75kg), सचिन सिवाच (60kg), और एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नरेंद्र बरवाल (90+kg) अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं.
आज देर रात भारत के पांच और मुक्केबाज लक्ष्य चाहर (80kg), मीनाक्षी हुड्डा (48kg), जादुमणि सिंह (50kg), अविनाश जमवाल (65kg) और जुगनू (85kg) अपने-अपने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले खेलेंगे.