गढ़वाल लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे कांग्रेस कैंडिडेट गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने पौड़ी के लोगों का आभार जताते हुए 37 फीसदी वोट मिलने पर आभार जताया। उन्होंने बलूनी पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब वे पौड़ी के सांसद हैं और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं को गति देंगे।
शिकस्त के बाद जारी वीडियो संदेश में गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अनिल बलूनी अपने वादों पर खरे उतरेंगे। दुर्भाग्य से मैं अब अंकिता भंडारी मामले में संसद में नहीं लड़ पाएंगे। भले ही मैं संसद में अपनी जगह नहीं बना पाया, लेकिन मैं सड़कों पर अंकिता भंडारी के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखूंगा।
बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर गणेश गोदियाल अनिल बलूनी से हार गए। ईवीएम की गिनती के मुताबिक, बलूनी ने गोदियाल को 155,839 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। बलूनी को निर्वाचन क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों के खिलाफ कुल 418,531 वोट मिले। हैरानी की बात यह रही कि इस सीट पर नोटा तीसरे पायदान पर रहा।
--Advertisement--