img

ओडिशा रेल हादसे में एक तरफ मरने वालों की तस्वीरें अभी तक रुला रही हैं और पूरे देश में गम का माहौल है। वहीं तीनों ट्रेनों के ड्राइवरों की बात करें तो मालगाड़ी के गार्ड और इंजन चालक हादसे में बच गए।

दक्षिणपूर्व रेलवे के खड़गपुर डिविजिन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड समेत बेंगलूर हावड़ा एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड घायलों की सूची में शामिल थे।

सभी घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। तीनों की हालत स्थिर है। अब यशवंतपुर ड्राइवर ने जो बात बताई है वो बहुत ही चौंकाने वाली है।

हादसे के बारे में अभी तक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सिग्नल की गड़बड़ी की वजह से ये हादसा हुआ। घायल ड्राइवरों ने भी अभी तक यही बात बताई है। हालांकि घटना की सीबीआई जांच भी चल रही है लेकिन यशवंतपुर एक्सप्रेस ड्राइवर ने ये भी बताया कि उसे हादसे से पहले एक अजीब सी आवाज सुनी।

इस आवाज को लेकर अब तमाम कयास लगाए जा रहे हैं क्या यह ट्रेन से जुडी तकनीकी गड़बडी के कारण आवाज आई या किसी और चीज की आवाज थी।

आखिर क्या थी ये रहस्यमयी आवाज ये अहम सवाल है। हालांकि माना जा रहा है कि जब सीबीआई जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तो इस बारे में भी पूरी बात होगी कि आखिर किस तरह की आवाज थी।

--Advertisement--