
Up Kiran, Digital Desk: पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाले स्टार पहलवान अमन सहरावत को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने एक साल के लिए बैन कर दिया है. इस फैसले के साथ ही वह 2025 में होने वाले एशियन गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. WFI ने यह सख्त कदम अनुशासनहीनता के एक मामले में उठाया है.
क्यों लगाया गया बैन: मामला एशियन गेम्स 2025 के लिए हुए सिलेक्शन ट्रायल्स से जुड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमन सहरावत का नाम ट्रायल्स के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया. कुश्ती महासंघ ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है. WFI का मानना है कि एक जिम्मेदार और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें ट्रायल्स में शामिल होना चाहिए था.
इस फैसले के बाद अमन सहरावत पर यह बैन 27 सितंबर, 2025 से लागू हो गया है और वह अगले एक साल तक किसी भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
यह उनके करियर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब उन्होंने हाल ही में ओलिंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का नाम रोशन किया था. इस फैसले से खेल जगत में अनुशासन को लेकर एक कड़ा संदेश गया है.