Up Kiran, Digital Desk: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने "उदारवादी गैंग" पर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विवादित बयान को लेकर इस गैंग की 'चुप्पी' पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़िता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने पूछा था कि 23 साल की एमबीबीएस की छात्रा रात के 12:30 बजे कैंपस से बाहर क्यों गई थी? साथ ही, उन्होंने इसकी ज़िम्मेदारी प्राइवेट कॉलेज पर डाल दी थी।
इसी बयान को लेकर किरेन रिजिजू भड़क गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "दुर्गापुर में हुए भयानक गैंगरेप और उसके बाद ममता बनर्जी के बयान पर 'उदारवादी गैंग' की चुप्पी बहरी कर देने वाली है।"
रिजिजू ने सीधे तौर पर इस गैंग पर 'दोहरे मापदंड' अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अगर यही बात किसी बीजेपी नेता ने कही होती, तो अब तक उन्होंने आसमान सिर पर उठा लिया होता और देश-विदेश में भारत को बदनाम कर दिया होता।"
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, "लेकिन इस बार उन्होंने कुछ नहीं बोला, क्योंकि टिप्पणी करने वाली उनकी 'डार्लिंग' ममता बनर्जी हैं।"
रिजिजू का कहना है कि यह गैंग सिर्फ तभी बोलता है जब उनके राजनीतिक एजेंडे को फायदा होता है। उनके इस बयान ने एक बार फिर 'चुनिंदा आक्रोश' (selective outrage) की बहस को हवा दे दी है।
_1774423050_100x75.jpg)
_919193671_100x75.jpg)
_674076562_100x75.jpg)
_325169240_100x75.jpg)
_1370237255_100x75.png)