जीवन बर्बाद करना अब पड़ोसी देशों की आदत सी बन चुकी है। चाहो वो पाकिस्तान हो या चाइना। युद्ध से पीड़ित देश यूक्रेन का भी यही हाल है। जहां एक ओर दुनिया New Year के जश्न में डूबी थी, तो वहीं दूसरी ओर रूस यूक्रेन पर मिसाइलें बरसा रहा था। राजधानी कीव और कई इलाकों में बीते कल को हुए कई धमाकों में कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 14 जख्मी हो गए, जो यह दर्शाता है कि New Year के पहले रूसी हमले तेज हो गए।
यूक्रेनी प्रेसिडेंट की वाइफ ने New Year की पूर्व संध्या के जश्न से ठीक पहले इतने बड़े मिसाइल हमले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'दूसरों की जिंदगी तबाह करना हमारे पड़ोसियों की घिनौनी साजिश है।' धमाका भी असामान्य रूप से तेज गति से हुए कि रूस की ओर से गुरुवार को ऊर्जा अवसंरचना सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी तादाद में मिसाइल दागने के 36 घंटे बाद अफसरों को सतर्क किया जा सका।
यूक्रेन में New Year पर मातम
युद्ध से पीड़ित देश यू्क्रेन में भारी तादाद में लोग रूसी बमबारी और बिजली और पानी की कमी से जूझ रहे हैं और New Year का जश्न यहां फीका रहने की संभावना है क्योंकि 10 महीने पहले रूस द्वारा शुरू किया गया युद्ध जारी है। पूरे यूक्रेन में New Year पर मातम सा छा गया है।
--Advertisement--