भारत का ऐसा पहला प्रधानमंत्री जिसने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। भारत का ऐसा पहला प्रधानमंत्री जिसने पूरी दुनिया को भारतीय सभ्यता सिखाई। डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन से लेकर पुतिन हर कोई प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने के आगे नतमस्तक हुआ। आप चाहे कितने भी कट्टर विरोधी क्यों ना हो लेकिन मोदी जैसी ऑफेंसिव फॉरन पॉलिसी (विदेशी नीति) शायद ही आपने पहले किसी और प्रधानमंत्री की देखी हो।
पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री नौ साल पूरे हो चुके हैं। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने अपनी विदेश नीति से पूरी दुनिया में दिग्गज नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर आइए जानते हैं पीएम मोदी की ऐसी विदेश नीति के बारे में जिसे भारत के पहले किसी प्रधानमंत्री को आपने शायद करते देखा हो। खुद शीला दीक्षित ने भी माना था कि पाकिस्तान को उसकी जो औकात मोदी ने दिखाई है। वह खुद मनमोहन सिंह तक कभी नहीं दिखा पाए।
साथ ही भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने रूस से एस फोर हंड्रेड मिसाइल्स धड़ल्ले से खरीदी भी और इकोनॉमिक टेंशन से बचा भी। वहीं जब चीन ने ऐसा किया तो अमेरिका ने बिना सोचे समझे चीन पर इकोनॉमिक सैंक्शंस लगा दी। आज अमेरिका हमारा सबसे बड़ा फाइनेंशियल पार्टनर बनकर उभरा है। दोनों देशों के बीच व्यापार अब 162 डॉलर से भी ज्यादा का हो चुका है।
पाकिस्तान के साथ साथ मोदी ने चीन को समय समय पर उसकी औकात याद दिलाई। चाहे चीन को गलवान ने करारा तमाचा मारने की बात हो या चाहे डोकलाम में भूटान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चीन को उसी की भाषा में जवाब देना हो। मोदी ने हर फ्रंट पर शी जिनपिंग को मात दी। आपको शायद यकीन ना हो लेकिन चाइना के लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक बहुत ही समझदार प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं।
जहां पूरी दुनिया ने यूक्रेन युद्ध के चलते रूस से ट्रेड करना बंद कर दिया तो वहीं पीएम मोदी ने रूस से रुपए में ट्रेड करना चालू कर दिया और साथ ही उनसे सस्ता तेल भी खरीदना शुरू कर दिया और वो ही तेल पूरी दुनिया को उससे ज्यादा दामों में बेचना शुरू कर दिया। शायद ही ऐसा कोई देश बचा हो जिसने मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान न दिया हो। जो गल्फ कंट्रीज जैसे कि साऊदी यूएई, इराक, ईरान, पाकिस्तान को एक तरफा सपोर्ट करते थे, आज वही देश पाकिस्तान को मुंह तक नहीं लगाते।
--Advertisement--