
नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7.15 बजे अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे, और इस अवसर पर भारत ने अपने पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं को बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण अतिथियों की मौजूदगी भारत की शक्ति और एकता को दर्शाएगा।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की उपस्थिति समारोह में सर्वाधिक ध्यान वाली होगी, जिनके भारत विरोधी रवैये के कारण दोनों देशों के रिश्ते कुछ समय के लिए खटास आ गई थी। तो वहीं मुइज्जु को भारत विरोधी कहा जाने लगा था।
श्रीलंका के प्रेसिडेंट रानिल विक्रमसिंघे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत ने आर्थिक संकट के समय में सहायता की थी, तो वहीं अब वहां के राष्ट्रपति बधाई देने आ रहे हैं।
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ भी समारोह में शिरकत करेंगे, जो हिंद महासागर में स्थित एक महत्वपूर्ण अफ्रीकी देश है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी समारोह में उपस्थित होंगे। इससे देशों के बीच सामरिक और रणनीतिक साझेदारी को मजबूती मिलेगी।