_1746297625.png)
Up Kiran, Digital Desk: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आज विजयादशमी पर अपने 100 साल पूरे होने का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। नागपुर के रेशमबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक और आधुनिक भारत की झलक साफ नजर आई।
इस ऐतिहासिक मौके पर देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सभा को संबोधित करते हुए एक गंभीर मुद्दे की ओर देश का ध्यान खींचा – पहलगाम आतंकी हमला।
पहलगाम हमले से मिली सीख: कौन है मित्र, कौन दुश्मन
मोहन भागवत ने बताया कि 22 अप्रैल को सीमा पार से आए आतंकियों ने 26 भारतीय नागरिकों की पहचान पूछकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें यह सीख मिली कि हम भले ही सबके साथ मित्रता रखें, लेकिन सुरक्षा को लेकर हमें सजग रहना होगा। यह हमला बताता है कि दुनिया में कौन हमारा सच्चा मित्र है और कौन हमारा दुश्मन।
भागवत ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने मई महीने में इसका सुनियोजित जवाब दिया, जिसमें देश के नेतृत्व की दृढ़ता और सेनाओं की वीरता दिखी।
शस्त्र पूजा में दिखा ‘नया भारत’
उत्सव की शुरुआत शस्त्र पूजा से हुई। खास बात यह रही कि इस बार सिर्फ पारंपरिक हथियार नहीं, बल्कि ‘पिनाक एमके-1’, ‘पिनाक एन्हांस’ और ड्रोन जैसी आधुनिक सैन्य तकनीक की झलक भी देखने को मिली।
रेशमबाग मैदान में लगे इन प्रदर्शनियों ने यह संदेश दिया कि RSS अब भविष्य की तैयारी में जुट चुका है, और देश को हर मोर्चे पर सजग बना रहा है।