एशिया कप 2023 की मेजबानी से पाकिस्तान हाथ धो बैठ सकता है। इसी वर्ष पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान के साथ साथ भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका जैसी मशहूर टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि BCCI ने पाकिस्तान जाकर एशिया कप में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया है. इस मुद्दे पर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने थे।
जानकारी के मुताबिक, 2023 एशिया कप को यूएई या फिर कतर में शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई पक्की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में यदि पाक से एशिया की मेजबानी हटती है तो ना केवल उसे आर्थिक हानि को झेलनी पड़ेगी बल्कि विश्व मंच पर एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान एक महफूज देश नहीं है।
पाक ने दी थी चेतावनी
पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलने की घोषणा के बाद भारत को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्डकप को लेकर धमकी थी। पचास ओवर वाले विश्वकप की मेजबानी भारत के पास जो इसी साल खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान ने कहा कि यदि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है वह भी वनडे विश्व कप के लिए इंडिया का दौरा नहीं करेगी।
हालांकि, एक रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तानी इंडिया की जगह बांग्लादेश में अपने वनडे वर्ल्डकप के मुकाबले खेलना चाहती है, मगर आईसीसी ने इस खबर का पूरी तरह से फर्जी करार दिया और साफ तौर से ये बात कह दी कि वनडे वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले इंडिया में ही अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
--Advertisement--