img

Up Kiran , Digital Desk: देश के अलग अलग हिस्सों में रेल यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार और जम्मू-कश्मीर से गुजरने वाले कई मुख्य रेल मार्गों पर ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और कुछ को तो सफर ही छोड़ना पड़ रहा है।

कई रूटों पर ट्रेनों की हालत बदतर

मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, बिजनौर और नजीबाबाद जैसे स्टेशनों पर यात्रियों ने बताया कि ट्रेनें अपनी निर्धारित समय से 8 से 15 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली सहरसा स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस और अजमेर-जम्मूतवी पूजा सुपरफास्ट क्रमशः 15 घंटे की देरी से पहुंचीं।

वहीं, जयनगर-अमृतसर स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस 12 घंटे, और गुवाहाटी-वैष्णो देवी स्पेशल समर एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से पहुंची, जिससे सैकड़ों यात्रियों की योजनाएं बाधित हुईं।

घंटों इंतजार के बाद भी ट्रेन में चढ़ नहीं पाए

मुसाफिर अमरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, आदिल शाह और रामदुलारे जैसे यात्रियों ने बताया कि सिर्फ ट्रेनों की देरी ही नहीं, बल्कि भीड़ भी बेकाबू है। एक यात्री राजीव शर्मा ने कहा कि हम दो बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ यात्रा पर निकले थे, मगर स्टेशन पर 4 घंटे इंतजार के बाद भी ट्रेन में चढ़ने की जगह नहीं मिली।

इसी तरह विक्रम अग्रवाल और रवि सैनी ने बताया कि ट्रेनों में आरक्षित टिकट वालों को भी बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है।

ये प्रमुख ट्रेनें चल रही हैं देरी से

कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस

गुवाहाटी–जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस

आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट स्पेशल समर एक्सप्रेस

अमृतसर–हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

जम्मूतवी–भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस

वाराणसी–बठिंडा स्पेशल समर एक्सप्रेस

चरलापल्ली–देहरादून स्पेशल समर एक्सप्रेस

 

--Advertisement--