Up Kiran, Digital Desk: बिहार (Bihar) के विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट (Electoral Roll) को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में जारी हुई अंतिम वोटर लिस्ट में कांग्रेस (Congress) ने बेहद गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि इस सूची में पाँच लाख से ज़्यादा ऐसे नाम हैं, जो संदिग्ध (Suspicious) या 'डुप्लीकेट' (Duplicate) हो सकते हैं।
इस मामले में कांग्रेस ने कहा है कि अंतिम वोटर लिस्ट, जिसे चुनाव आयोग (Election Commission) ने सार्वजनिक किया है, वह संतोषजनक नहीं है और पूरी प्रक्रिया पर संदेह पैदा करती है।
सवाल-जवाब का दौर तेज़: मामले की गंभीरता को बढ़ाते हुए, बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, प्रेमचंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग को सीधे-सीधे घेरा है। उनके मुख्य आरोप और सवाल ये हैं:
पाँच लाख डुप्लीकेट मतदाता: उनका दावा है कि सूची में 5,42,217 ऐसे मतदाताओं के नाम हैं जिनकी एंट्री कई जगहों पर की गई है या जो किसी एक नाम के दोहरे होने की ओर इशारा करते हैं। सवाल उठता है कि आख़िर ये 'डमी मतदाता' कौन हैं और कैसे लिस्ट में आ गए?
जहाँ जवाब मिलने थे, वहाँ 'सर' (Sir) मिल गया: मिश्रा ने चुनाव आयोग की डेटा रिपोर्ट पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि जहाँ चुनाव आयोग को संदिग्ध मतदाताओं के नाम और पूरा ब्यौरा (Details) देना था, वहाँ उन्होंने लगभग हर संदिग्ध मतदाता की जगह सिर्फ़ 'SIR' लिखा हुआ है। यह स्पष्टीकरण देने का एक हास्यास्पद तरीक़ा है।
पुरुषों के नाम पर 23,000 महिलाएँ?: लिस्ट में एक अजीब बात यह भी सामने आई है। लगभग 23,288 मतदाता ऐसे हैं, जिन्हें उनके लिंग (Gender) की पहचान के तौर पर 'महिला' के रूप में वर्गीकृत (Classified) किया गया है, जबकि उनका मतदाता नाम और डिटेल स्पष्ट रूप से किसी पुरुष के नाम जैसा है।
डाटा में साफ़ कमी: कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने इन गड़बड़ियों को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की है। वे कह रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में अस्पष्ट (Vague) प्रविष्टियां होने का मतलब है कि फाइनल लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही बरती गई है।
कांग्रेस ने इस पर तत्काल उच्च स्तरीय जाँच और इन 'डमी वोटर्स' (Dummy Voters) के नाम हटाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की गड़बड़ी चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता (Credibility) पर सीधा असर डालती है। बिहार चुनाव को लेकर अब यह मुद्दा एक नया राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर सकता है।




