_188763650.png)
Up Kiran, Digital Desk: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज, 9 अक्टूबर 2025 को एनटीपीसी स्नातक सीबीटी 2 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को होने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना हॉल टिकट RRB की आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें RRB NTPC CBT 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना RRB NTPC CBT 2 हॉल टिकट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
अपनी संबंधित RRB वेबसाइट पर जाएं (लिंक नीचे दिए गए हैं)
होमपेज पर "NTPC Graduate CBT 2 Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी भरें:
पंजीकरण संख्या (Registration Number)
जन्म तिथि (Date of Birth)
सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड PDF फॉर्मेट में दिखेगा
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर परीक्षा में साथ ले जाएं
RRB वेबसाइट्स की लिस्ट (Zone-Wise)
इलाहाबाद: www.rrbald.gov.in
मुंबई: www.rrbmumbai.gov.in
पटना: www.rrbpatna.gov.in
भुवनेश्वर: www.rrbbbs.gov.in
(बाकी सभी RRB ज़ोन की वेबसाइट लिस्ट ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार है)
एडमिट कार्ड में ये जानकारियाँ होंगी शामिल
कैंडिडेट का नाम
रोल नंबर
जन्मतिथि
परीक्षा तिथि
शिफ्ट और समय
परीक्षा केंद्र का पता
महत्वपूर्ण निर्देश