रेलवे ने पूरा कर दिया बहुत जरुरी काम, अब जयपुर-जोधपुर के बीच नहीं लेट होंगी ट्रेनें

img

राजस्थान में गोविंदी मारवाड़ से नावां सिटी रेलवे स्टेशन के मध्य 120 KM प्रति घंटा की स्पीड से अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक ट्रेन चला कर सफल ट्रायल किया गया। और तो और राइकाबाग-फुलेरा रेल डबलिंग प्रोजेक्ट पूरा हो गया। इस डबलिंग कार्य के पूरा होने से जोधपुर डबल लाइन से जयपुर से जुड़ गया। अब रेलगाड़ियां क्रॉसिंग में रुकेगी नहीं रुकेंगी।

खबर के अनुसार, राइकाबाग-फुलेरा रेल डबलिंग प्रोजेक्ट पूरी होने से अब ट्रेनों के संचालन वक्त में कमी आएगी। जयपुर-जोधपुर के बीच अब रेल अटकेगी नहीं। क्रॉसिंग में लगने वाले वक्त में बचत होगी। सवारी गाड़ियां टाइम टू टाइम तय स्टेशनों को पहुंचेगी। मालगाड़ियों का संचालन सुगम होगा और तय स्टेशन तक जल्दी पहुंच सकेगी। बता दें कि राइकाबाग-फुलेरा रेलखंड की कुल लम्बाई 254 किलोमीटर है और इस परियोजना पर 1510 करोड़ रुपए खर्च हुए है।

बता दें कि अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक रेल शाम 6.15 बजे गोविंदी मारवाड़ से रवाना होकर 6.23 बजे नावां सिटी पहुंच गई। सफल रन ट्रायल से मंडल के अफसरों व कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिला। अब रेलगाड़ियों का संचालन सुगम होगा व रेलगाड़ियां क्रॉसिंग में लेट नहीं होगी।

Related News