रेलवे ने दी खुशखबरी; पटना और दरभंगा से दिल्ली जाएंगी ये विशेष रेलगाड़ियां, देखें शेड्यूल

img

इंडियन रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए आज पटना से नई दिल्ली के लिए एक स्पेशल रेलगाड़ी भेजेगी। ये रेल पटना से 21.30 बजे रवाना होगी। इसके लिए पुख्ता इंतेजाम कर लिए गए है। वहीं दरभंगा भी से नई दिल्ली के लिए भी रेलगाड़ी भेजी जाएगी। ये गाड़ी 20.30 बजे दरभंगा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके साथ साथ मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए शाम पांच बजे निकलेगी।

जयनगर टू उधना स्पेशल ट्रेन

वहीं, इंडियन रेलवे की तरफ से जयनगर से उधना के लिए भी विशेष रेलगाड़ी चलाई जाएगी। ये गाड़ी 23 अप्रैल को सवेरे 11 बजे जयनगर से उधना के लिए रवाना होगी। दूसरी रेल कल को दोपहर 2 बजे जयनगर से रवाना होगी। रेलवे ने सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का भी निर्णय़ लिया है।

हावड़ा और लाल कुआं, रांची और भागलपुर के बीच विशेष रेल

दरअसल, गर्मी के मौसम में यात्रियों की भारी भरकम भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने हावड़ा और लाल कुआं और रांची-भागलपुर के बीच दो अलग-अलग समर स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। 05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून के बीच हर गुरुवार को लालकुआं से कुल दस चक्कर चलाएगी। ट्रेन लालकुआं से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

हावड़ा से 11:30 बजे रवाना होगी

05059 हावड़ा-लाल कुआं समर विशेष 26 अप्रैल से 28 जून के बीच प्रत्येक फ्राईडे को हावड़ा से टोटल दस ट्रिप पूरी करेगी। ये गाड़ी हावड़ा से सवेरे 11:30 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन दोपहर 1:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी। ये गाड़ी मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल डिवीजन के जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इन गाड़ियों में जनरल सेकण्ड क्लास, स्लीपर क्लास और एसी क्लास के डिब्बे होंगे। ये गाड़ी रांची से रात्रि 11:25 बजे निकलेगी।

रांची भागलपुर समर विशेष रेलगाड़ी

बता दें कि 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रांची से दस चक्कर लगाएगी। ये गाड़ी रांची से रात 11:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक हर फ्राइडे को 10 यात्राएं करते हुए भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। 

Related News