रेल प्रशासन ने जनता को बड़ी राहत देते हुए टिकट कैंसिलेशन को लेकर नया फेरबदल किया है। अब वेटिंग व आरएसी टिकट कैंसिलेशन में प्रशासन की तरफ से अलग से शुल्क नहीं लिया जाएगा। रेलवे की तरफ से जारी हुए नए नियमों में यदि कोई टिकट वेटिंग में होती है या RAC में होती है तो उससे सेवा शुल्क के तौर पर अतिरिक्त रुपए नहीं लिए जाएंगे।
नए नियमों के अनुसार, अब द्वितीय श्रेणी के लिए 60 रुपए काटे जाएंगे। जिसमें चर्चा की जाए तो स्लीपर में 120 रुपए का शुल्क कटेगा। तो थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपए का शुल्क कटेगा। सेकंड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 200 रुपए का शुल्क कटेगा। तो वहीं फर्स्ट एसी पर 240 रुपए लिए जाएंगे।
पहले ली जाती थी मोटी रकम
आपको बता दें कि रेलवे पहले वेटिंग और आरएसी टिकट या फिर अन्य टिकटों के रद्द होने पर सेवा शुल्क और कन्वीनियंस फीस के तौर पर मोटी रकम चार्ज करता था। रेलवे के राजस्व में ऐसे ही बंपर कमाई होती थी। तो वहीं लोगों का नुकसान होता था। मगर अब रेलवे की तरफ से शुल्क निर्धारित कर दिए गए हैं।
--Advertisement--