img

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के एक हाईवोल्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मैच ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। मैच के दौरान एक फैसले को लेकर रिषभ पंत की रणनीति सवालों के घेरे में आ गई, जिसका असर सीधे टीम के मालिक संजीव गोयनका पर भी दिखाई दिया।

दरअसल, LSG की हार के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें टीम मालिक संजीव गोयनका को गुस्से में स्टैंड छोड़ते देखा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के दौरान पंत द्वारा लिए गए कुछ रणनीतिक फैसलों से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और यहां तक कह डाला कि "27 करोड़ रुपए पानी में डाल दिए!"

गौरतलब है कि LSG ने पंत को नीलामी में मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। उम्मीद थी कि वह टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, लेकिन SRH के खिलाफ मैच में उनका खेल और कप्तानी दोनों ही प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। मुकाबले में SRH ने एकतरफा जीत दर्ज की, जबकि LSG की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निराशा देखने को मिली।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा कि इस तरह के फैसलों से टीम का मनोबल गिरता है और करोड़ों की टीम सिर्फ नाम की बनकर रह जाती है। कुछ यूज़र्स ने यहां तक कहा कि अगर ऐसे ही फैसले होते रहे तो टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा।

हालांकि न तो रिषभ पंत और न ही संजीव गोयनका की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है, लेकिन इतना तय है कि इस मैच के बाद LSG को अपनी रणनीति पर गंभीर मंथन करने की ज़रूरत है।

 

--Advertisement--