img

हैकर्स ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, डोनाल्ड ट्रंप, एक्टर सलमान खान सहित बीस करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर्स का निजी डेटा चुरा लिया है और इसे ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है। इसमें भारत के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का नाम भी है। 

चौंकाने की बात यह है कि ट्विटर को खरीदने वाले एलोन मस्क के अपने स्पेसएक्स का डेटा भी चोरी हो गया है। इस डेटा की कीमत सिर्फ दो डॉलर (164 रुपए) है।

इसकी सूचना इजराइल की साइबर सुरक्षा निगरानी संस्था 'हडसन्स रॉक' के संस्थापक एलोन गैल ने दी है।

कौन सी जानकारी चोरी हुई?

यूजर्स के ई-मेल पते। लोकेशन और दूसरी जानकारियां हैकर्स के हाथ लग गई हैं।

हैकिंग के दो तरीके

तकनीकी खामियां : सोशल मीडिया वेबसाइटों में तकनीकी खामियां ढूंढकर हैकिंग की जाती है।

फिशिंग ट्रैप: हैकर्स यूजर्स को फिशिंग लिंक शेयर करने और अकाउंट हैक करने के लिए मैसेज या कॉल करते हैं।

हैकिंग से कैसे बचाएं?

  • - अकाउंट डिटेल्स किसी से शेयर न करें।
  • - ओटीपी किसी से शेयर न करें।
  • - किसी भी अनजान लिंक को न खोलें।
     

--Advertisement--