
Up Kiran, Digital Desk: चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय फैंस के लिए मिला-जुला दिन रहा। जहां एक तरफ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, वहीं दूसरी ओर भारत की दिग्गज शटलर पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
सात्विक-चिराग का 'राज' कायम
दुनिया की नंबर एक जोड़ी और मौजूदा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग ने अपने दमदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंडोनेशिया के लियो रोली कारनांडो और डेनियल मार्थिन की जोड़ी को सीधे सेटों में शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला सिर्फ 55 मिनट में 21-16, 21-14 से अपने नाम कर लिया। पूरे मैच के दौरान सात्विक और चिराग अपने इंडोनेशियाई प्रतिद्वंद्वियों पर पूरी तरह से हावी रहे और उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन के चेन बो यांग और लियू यी से होगा।
सिंधु की चुनौती समाप्त
महिला सिंगल्स में भारत की उम्मीदों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु चीन की युवा सनसनी वांग झी यी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। एक घंटे से भी ज़्यादा चले इस रोमांचक मुकाबले में सिंधु को 12-21, 21-11, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
पहले गेम में पिछड़ने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की, लेकिन तीसरे और निर्णायक गेम में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं। इस हार के साथ ही चाइना मास्टर्स में सिंधु का सफर समाप्त हो गया और भारतीय चुनौती अब पूरी तरह से सात्विक-चिराग की जोड़ी पर टिक गई है।