_515758179.png)
Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न केवल एक परिवार को तोड़ दिया बल्कि रिश्तों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या का प्लान अपने ही देवर (पति के चाचा के बेटे) के साथ मिलकर रचा। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों आरोपी इंस्टाग्राम चैट पर इस पूरे अपराध की प्लानिंग करते रहे, जिसकी परतें पुलिस की जांच में धीरे-धीरे खुलती गईं।
इस वारदात का पर्दाफाश तब हुआ, जब मृतक के भाई को महिला और उसके प्रेमी के बीच की सोशल मीडिया बातचीत में संदिग्ध बातें दिखीं। 90 से ज्यादा मैसेज से साफ हो गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सोच-समझकर रची गई हत्या थी।
करंट से की गई हत्या, गोलियों से शुरुआत
पुलिस के अनुसार, 13 जुलाई को करण नाम के युवक की मौत हुई थी। पत्नी सुष्मिता ने दावा किया था कि करण अचानक गिर पड़ा था, लेकिन जब उसे माता रूपरानी मैग्गो अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने करंट लगने को मौत की वजह बताया।
जांच में पता चला कि सुष्मिता ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश करने की कोशिश की थी। पुलिस के अनुसार, उसने खाने में करीब 15 गोलियां मिला दी थीं। जब करण को कुछ असर नहीं हुआ, तो उसने राहुल को मैसेज किया, "इतनी गोलियां दे दीं, फिर भी असर नहीं... अब करंट लगाना पड़ेगा।" इसके जवाब में राहुल ने सलाह दी, "हाथ-पैर बांध देना, फिर करंट देना।"
इसके बाद दोनों ने मिलकर करण को बिजली के झटके देकर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात के बाद गढ़ी गई कहानी
हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए सुष्मिता ने मौके पर ड्रामा रचा। वह दौड़ते हुए अपने ससुराल पहुंची और बताया कि करण बेहोश होकर गिर गया है। परिवार वाले उसे फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पहले भी की थी हत्या की कोशिशें
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि करण की हत्या अचानक नहीं की गई, बल्कि उसकी योजना कई हफ्तों से चल रही थी। दोनों आरोपी पहले भी हत्या के तरीके खोजते रहे थे। उनके बीच की इंस्टाग्राम चैट्स में जहर, एक्सीडेंट और अन्य माध्यमों से हत्या की चर्चाएं सामने आई हैं।
--Advertisement--