2024 आम इलेक्शन को लेकर तेज होती हलचल के चलते कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का '400 पार' का दावा एक मजाक है, '300 पार' जाना नामुमकिन है और यहां तक कि '200 पार' भी लोकसभा इलेक्शन में बड़ी चुनौती हो सकती है।
मीडिया संस्थान से बातचीत में शशि ने ये भी दावा किया कि केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में BJP को कोई भी सीट नहीं मिलेगी और साउथ में उसका प्रदर्शन 2019 से भी बुरा होने वाला है।
कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर तिरुवंतपुरम सीट से पार्टी के प्रत्याशी हैं। उनके विरूद्ध BJP ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर पर दांव लगाया है। जबकि, सीपीआई ने भी के पी रवींद्रन को इस रणभूमि में उतारकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। तिरुवंतपुरम पर जीत को लेकर शशि पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो जीते, तो यह तिरुवनंतपुरम में उनकी निरंतर चौथी जीत होती।
--Advertisement--