Up Kiran, Digital Desk: हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. जहां एक तरफ भारत की सबसे बड़ी स्टार और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु एक बड़े उलटफेर का शिकार होकर पहले ही दौर से बाहर हो गईं, वहीं दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने कड़े मुकाबलों में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली .
सिंधु जीता हुआ मैच हारीं
पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली पीवी सिंधु को महिला सिंगल्स के पहले ही राउंड में डेनमार्क की गैर-वरीयता प्राप्त (unseeded) खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन ने 15-21, 21-16, 21-19 से हरा दिया.
यह इस डेनिश खिलाड़ी के खिलाफ छह मुकाबलों में सिंधु की पहली हार . चौंकाने वाली बात यह है कि सिंधु ने पहला गेम आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं. निर्णायक गेम में मुकाबला 19-19 से बराबर था, लेकिन आखिर में दो अहम अंक गंवाकर सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
प्रणय और लक्ष्य ने बचाई लाज
हालांकि, पुरुष सिंगल्स में भारत के लिए अच्छी खबर आई. एचएस प्रणय ने चीन के 14वीं रैंक के खिलाड़ी लू ग्वांग ज़ू को सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
वहीं, लक्ष्य सेन को अपना पहला मैच जीतने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने एक घंटे से भी ज़्यादा चले रोमांचक मुकाबले में 22-20, 16-21, 21-15 से जीत हासिल की. इनके अलावा किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली .
_829108739_100x75.png)
_300443291_100x75.png)
_1526448774_100x75.png)

_220789143_100x75.png)