
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है, जहां दो मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम का नेतृत्व टेम्बा बावुमा कर रहे हैं। लेकिन फाइनल से ठीक दो महीने पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है—कप्तान बावुमा कोहनी की चोट के कारण फिलहाल मैदान से बाहर हो गए हैं।
केपटाउन लॉयंस के लिए नहीं खेल पाएंगे फाइनल
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका की डिविजन-1 डे सीरीज फाइनल में केपटाउन लॉयंस की ओर से खेलना था। लेकिन चोट की वजह से अब वह इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी कोहनी में लगी चोट की गंभीरता के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इससे WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ सकता है।
पहले भी कोहनी की चोट से परेशान रहे हैं बावुमा
टेम्बा बावुमा पहले भी कोहनी की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रह चुके हैं।
2022 में उनकी बाईं कोहनी में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे।
बाद में आयरलैंड के खिलाफ मैच में सिंगल लेते समय दोबारा वही कोहनी चोटिल हो गई थी।
इस चोट के चलते वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे।
चोटों की वजह से बावुमा की फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी संभालने के बाद से वह कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए हैं।
तीनों फॉर्मेट में खेले हैं बावुमा
टेम्बा बावुमा ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 63 टेस्ट मैचों में 3606 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1847 रन, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 670 रन बनाए हैं।
वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है।
टीम की बढ़ी चिंता
इस समय जब WTC फाइनल नजदीक है, कप्तान का चोटिल होना टीम के लिए बेहद चिंताजनक है। बावुमा न केवल बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाते हैं, बल्कि उनके नेतृत्व में टीम ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। अब देखना होगा कि वह फाइनल तक पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं।
--Advertisement--