एक हैरान कर देने वाली खबर बिहार से है मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखण्ड पर एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया जब पवन एक्सप्रेस का एक पहिया टूट गया और ट्रेन चलती रही।
रेल प्रशासन रहा बेखबर किसी को कोई खोज खबर नहीं हुई। तभी यात्रियों की सूझबूझ से एक बडे़ रेल हादसे को टाल दिया गया।
लड़खड़ाते ट्रेन को देख यात्रियों को आशंका हुई तो यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका पहले ट्रेन को बिच को लेके खाते देख यात्रियों को लगा कि शायद ट्रेन में कोई तकनीकी खराबी हो गई है जिससे रेलवे के कर्मचारी ठीक कर देंगे। लेकिन फिर पता चला कि ट्रेन की एक बोगी का पहिया ही टूटा था जिसके बारे में जानते ही सभी के होश उड़ गए।
जब ट्रेन लगातार दौडती रही और ट्रेन की बोगी से तेज आवाज आती रही तो घबराएं यात्रियों ने मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद चेन खींचना शुरू कर दिया और ट्रेन भगवानपुर स्टेशन के पास खड़ी हो गई।
खड़ी ट्रेन की जब जांच की गई तो ट्रेन की एक बोल का पहिया बुरी तरीके से टूटा हुआ नजर आया। टूटे पहिये पर दौडते ट्रेन की खबर मिली तो रेल महकमे में हड़कंप मच गई और रेलवे अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम भागी भागी पहुंची।
इस दौरान ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री खासी गुस्से में नजर आए और लोग दहशत में दिखे। इस पूरे मामले में गनीमत ये रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
--Advertisement--