img

बांदा। गर्मी शुरू होने के पहले बुंदेलखंड के बांदा जिले में आगजनी से निपटने की तैयारियां हो रही हैं। इस क्रम में सोमवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फायर सर्विस टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को सामान्य आग, विद्युत की आग, पेट्रोल की आग और गैस सिलेण्डर की आग को बुझाने के लिये विभिन्न तरीकों एवं उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी गयी। यह विशेष प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निदेशन में हुआ।

अग्निशमन प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार की आग को नियंत्रित करने एवं उसे बुझाने के गुर सिखाये गए। फायर सर्विस टीम के विशेषज्ञों द्वारा पुलिस कर्मियों को सामान्य आग, विद्युत की आग, पेट्रोल की आग, गैस सिलेण्डर की आग पर काबू पाने के तरीके बताये गए। इसके साथ ही अग्निशमन उपकरणों जैसे- फायर इंग्स्टीग्यूजर आदि के प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गयी। खासतौर से बताया गया कि आगजनी की परिस्थितियों में घबरायें बिलकुल नहीं। इसी तरह विद्युत और पेट्रोल की आग को पानी से बुझाने की कोशिश कभी भी न करें। गैस सिलेण्डर में लगी आग को गीले कम्बल या गीली जूट की बोरी का प्रयोग करते हुए रेग्यूलेटर बन्द करें।

गौरतलब है कि बुंदेलखंड खासतौर से बांदा जनपद में गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में तेजी से इजाफा होता है। चूँकि यही समय रवी की फसल की कटाई और मड़ाई का भी रहता है। इसलिए घरों और खलिहानों में अक्सर आगजनी की घटनाएं होती हैं। बुंदेलखंड में हर साल आगजनी से बड़ा नुक्सान होता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस कर्मियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिलवाना बेहद अहम है।  

--Advertisement--