img

लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के पार्षद सुरेंद्र वाल्मीकि का कोई सानी नहीं है। दिन हो या रात सुरेंद्र वाल्मीकि अपने वार्ड के बासिंदों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। अब तो स्थिति ये हो गयी है कि किसी भी समस्या के बारे में सुचना मात्रा देने से तुरंत उसका निवारण हो जाता है। सुरेंद्र वाल्मीकि पार्षद चुने जाने से काफी पहले से ही लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम की जनता की रहनुमाई कर रहे थे। पिछले नगर निकाय चुनाव में सुरेंद्र वाल्मीकि बतौर निर्दल उम्मीदवार मैदान में उतरे तो वार्ड की जनता ने बहुमत से उन्हें अपना नुमाइंदा चुन लिया।

पार्षद चुने जाने के बाद सुरेंद्र वाल्मीकि ने पूरी निष्ठा एवं लगन से लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम की सूरत बदलने में लग गए। आज इस वार्ड की सफाई देखते ही बनती है। जल भराव और नालियों की समस्या का निदान हो चुका है। नालियों की सफाई के साथ ही सिल्ट का उठान होता है। गलियों और सड़कों के किनारे अब कूड़े के ढेर नजर नहीं आते।  

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के निवासियों का कहना है कि सुरेंद्र वाल्मीकि जैसा प्रतिनिधि बहुत इन्तजार के बाद मिलता है। वो स्वयं वार्ड का चक्कर लगाते रहते हैं। कहीं पर भी कोई समस्या दिखी तो तत्काल उसका निदान करने का प्रयास करते हैं। वार्ड में ही उन्होंने एक छोटा सा कार्यालय खोल रखा हैं। वहां पर भी नियमित बैठकर लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं।

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम के निवासियों का कहना है कि पहली बार एहसास हो रहा है कि हमारा प्रतिनिधत्व कोई हमारे बीच का व्यक्ति कर रहा है। सुरेंद्र वाल्मीकि वार्ड के लोगों को ही अपना परिवार समझते हैं। आज वार्ड की सूरत और सीरत दोनों बदल गयी है। इस तरह पार्षद सुरेंद्र वाल्मीकि की निष्ठा एवं कर्मठता की लोग प्रसंशा करते नहीं थकते

--Advertisement--