मुस्लिम देश यूएई में शहर दुबई के बाजार में टैक्स फ्री खरीदारी के लिए दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं। भारत ही नहीं दुनिया भर से लोग दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में पहुंचते हैं। विदेशी लोगों को वहां टैक्स मुक्त सामान तो मिल जाता है, मगर शराब के लिए ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है।
अब उससे भी राहत मिल गई है। दरअसल, दुबई की शाही फैमिली ने टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने शराब की बिक्री पर लगने वाले 30 % टैक्स को समाप्त कर दिया है। यही नहीं शराब का लाइसेंस लेने के लिए लगने वाले शुल्क को भी खत्म कर दिया है।
न्यू ईयर के मौके पर दुबई की दो सरकारी शराब कंपनियों (शराब विक्रेता कंपनियों) ने इस बात की घोषणा की है। ये दोनों कंपनियां Emirates Group का ही हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि यह सत्तारूढ़ अल मख्तूम फैमिली के निर्देश पर हुआ है।
आपको बता दें कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुबई ने कई टूरिस्ट फ्रेंडली स्टेप उठाए हैं। हाल ही में वहां पवित्र महीने रमजान के महीने में शराब बेचने की भी इजाजत दी गई है। जब कोरोना लॉकडाउन चल रहा था। उस दौरान वहां शराब की होम-डिलिवरी भी शुरू की गई थी। इन फैसलों के पीछे दुबई को शराब की बिक्री से मिलने वाला रेवेन्यू था। मगर अब जो निर्णय लिया गया है। उससे दुबई सरकार को इस अहम रेवेन्यू से हाथ धोना पड़ेगा।
--Advertisement--