
Up Kiran, Digital Desk: जो जीता वही सिकंदर' फिल्म तो आपने देखी ही होगी? आमिर खान की यह फिल्म आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा मज़ेदार किस्सा है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. यह किस्सा जुड़ा है मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान से, जिन्हें मजबूरी में इस फिल्म में एक किसिंग सीन करना पड़ा था.
यह बात तब की है जब फिल्म का गाना 'पहला नशा' शूट हो रहा था. फिल्म में दीपक तिजोरी के किरदार की एक गर्लफ्रेंड थी. एक सीन में दीपक को अपनी उस गर्लफ्रेंड को किस करना था. सब कुछ तैयार था, लेकिन जिस एक्ट्रेस को यह छोटा सा रोल करना था, वह उस दिन शूटिंग पर ही नहीं आई.
डायरेक्टर मंसूर खान परेशान थे कि अब क्या करें. तभी उन्हें एक आइडिया आया. उन्होंने फिल्म की कोरियोग्राफर फराह खान से कहा कि तुम ही यह सीन कर दो. पहले तो फराह चौंक गईं और मना करने लगीं, लेकिन जब कोई और रास्ता नहीं दिखा, तो उन्हें इस सीन के लिए तैयार होना पड़ा. इस तरह, फराह खान को न चाहते हुए भी दीपक तिजोरी के साथ वह किसिंग सीन करना पड़ा, जो फिल्म में आज भी मौजूद है.
यह किस्सा आज भी बॉलीवुड के गलियारों में हंसते-हंसते सुनाया जाता है कि कैसे एक कोरियोग्राफर को मजबूरी में एक्टर बनना पड़ गया, और वह भी एक किसिंग सीन के लिए!