img

Up Kiran, Digital Desk:  टीवी की दुनिया में कब कौन किसके प्यार में पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता. यहां पर्दे पर भाई-बहन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी असल जिंदगी में एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की 'गंगा' यानी एक्ट्रेस शगुन शर्मा के साथ. शगुन को किसी और से नहीं, बल्कि शो में उनके भाई 'भरत' का किरदार निभाने वाले एक्टर अमन गांधी से प्यार हो गया है.

कल तक जो खबरें सिर्फ अफवाहों और अटकलों तक सीमित थीं, अब खुद एक्ट्रेस ने उन पर मुहर लगा दी है. अमन गांधी के जन्मदिन के खास मौके पर शगुन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं और एक प्यारे से कैप्शन के साथ अपने रिश्ते को दुनिया के सामने ऑफिशियल कर दिया.

शगुन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "अपने सबसे अच्छे दोस्त में अपना प्यार ढूंढना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है... जन्मदिन मुबारक हो मेरी पूरी दुनिया. ढेर सारा प्यार और झप्पियां. आई लव यू."

इस पोस्ट के बाद से ही दोनों को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस इस नई जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

आपको बता दें कि इन दोनों की लव स्टोरी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के सेट पर ही शुरू हुई थी. शो में वे भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे, लेकिन असल जिंदगी में साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. अब ऑन-स्क्रीन भाई-बहन की यह जोड़ी असल जिंदगी में टीवी की नई खूबसूरत जोड़ी बन गई है.