government killing crows: केन्या सरकार अगले 10 महीनों में भारतीय प्रजाति के 10 लाख कौवों को मारने की योजना बना रही है। मगर केन्या सरकार ऐसा क्यों कर रही है?
केन्या वन्यजीवन का कहना है कि भारतीय कौवे विदेशी हैं। इन कौवों से वहां रहने वाले नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. 1940 के आसपास ये कौवे पूर्वी अफ्रीका पहुंचे। इसके बाद वहां कौवों की तादाद बढ़ गई. ये कौवे स्वभाव से बहुत आक्रामक होते हैं। केन्या सरकार का कहना है कि इन विदेशी कौवों की वजह से केन्या में पंक्षियों की संख्या कम होने लगी है।
ये कौवे छोटे पक्षियों के घोंसले उड़ा देते हैं। उनके अंडे और चूज़े खाये जाते हैं। ये कौवे पर्यटकों और होटल उद्योग के लिए भी परेशानी का सबब बन रहे हैं।
--Advertisement--