बीते कई दिनों से Uttarakhand Power Corporation Limited की ढिलाई के चलते केदारघाटी में बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही है। काफी दिन तो घंटों बीत जाने के बाद भी बत्ती नहीं आई हैं , जिससे ना सिर्फ केदारघाटी में विद्युत से चल रहे निर्माण कार्य ही बाधित हो रहे हैं, बल्कि आने वाले दिनों में होने वाली बोर्ड की परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी में जुटे नौनिहालों को भी बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
बीते कल को विद्युत विभाग ने 6 घंटे का विद्युत बाधित होने का संदेश प्रसारित किया था। इस संदेश के माध्यम से यह बताया गया था कि रविवार को दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी ,मगर ग्राम पंचायत नाला , ह्यून, भेत, नारायणकोटी आदि स्थानों पर विद्युत 24 घंटे बाद ही बहाल हो पाई है।
महकमे को बार-बार अवगत कराने के बाद भी यह बताया गया कि कुछ तकनीकी खामी के चलते बिजली बाधित हो रही है। सोनप्रयाग विद्युत स्टेशन से जुड़े सभी गांवों में बीती रात्रि विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। इस कारण बिजली से चलने वाले उद्योगों और बोर्ड की परीक्षाओं में जुटे छात्रों को मोमबत्ती के सहारे पढ़ना पड़ा।
अधिशासी अभियंता मनोज सती को जब उक्त बाबत अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, एसडीओ से कारणों का पता करता हूं मगर उन्हें अवगत कराने के उपरांत भी 12 घंटे तक विद्युत बाधित रही।
--Advertisement--