img

चीन में कोविड-19 आपदा ने कहर बरपा रखा है. चीन सहित विश्व भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. पूरे विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से जरूरी निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में देश की चिंता को बढ़ाने वाली खबर सामने आई है.

बाहर देशों से भारत आए 53 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिंदुस्तान में विदेश से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है। देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है, इसलिए नागरिकों को घबराने की कोई बात नहीं है, मगर प्रशासन यह भी कह रहा है कि सावधानी बरतना जरूरी है।

वहीं, चीन, साउथ कोरिया, जापान, अमेरिका सहित कई मुल्कों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारत में तेजी से उपाय किए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर कराए जा रहे रेंडम कोविड टेस्ट में अब तक 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो 0.94 प्रतिशत है.

--Advertisement--