img

jharkhand news: गुमला जनपद के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब की लत से परेशान एक पत्नी ने अपने पति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी सविता देवी को अरेस्ट कर लिया है, जबकि मृतक अजीत रौतिया (35 वर्ष) का शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है।

ये घटना शुक्रवार की दोपहर बसाईर टोली गांव में घटी। यहां घरेलू विवाद के चलते एक परिवार तबाह हो गया और तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए।

ऐसे घटी घटना

पुलिस ने कहा कि अजीत रौतिया गांव के एक घर में बैठकर शराब पी रहा था। किसी काम से उसकी पत्नी सविता देवी उसे बुलाने पहुंची। वहां पति को शराब के नशे में देखकर सविता ने विरोध किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर सविता ने पास में पड़ी डंड उठाया और अजीत पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया।

इसके बाद, सविता किसी तरह अपने घायल पति को घर ले आई और उसकी मरहम-पट्टी करने की कोशिश की। लेकिन देर शाम अजीत की हालत बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। शनिवार को गांव के मुखिया सुशील दीपक मिंज को इस वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी कुंदन चौधरी को इसकी सूचना दी। फिर महिला को अरेस्ट कर लिया गया।